विधार्थियो को बताया गया ‘नर्सिंग ‘ के द्वारा कैरियर निर्माण की महत्व के बारे में

(सरायपाली काकाखबरीलाल). शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल केना के विद्यार्थियों के लिए सरायपाली के भारतीय इंस्टिट्यूट ऑफ़ नर्सिंग कॉलेज द्वारा एक दिवसीय ‘नर्सिंग में कैरियर’ कैंप का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के लिए संस्था के कक्षा ग्यारहवीं एवं बारहवीं के समस्त संकाय के विद्यार्थियों को शामिल किया गया। नर्सिंग कॉलेज से कैरियर गाइडेंस के लिए संचालक व व्यवस्थापक राजेश मित्तल, प्राध्यापक सुश्री ट्रिंकल डडसेना एवं विकास पडवाल तथा सुश्री जमुना पटेल कंप्यूटर सहायक के रूप में उपस्थित थे। विद्यालय के प्राचार्य एम.एल.नायक की विशेष अनुमति लेकर यह आयोजन किया गया था। कार्यक्रम के संयोजक व्याख्याता शैलेंद्र कुमार नायक ने हायर सेकेण्डरी की पढ़ाई पूरी करने के बाद कैरियर निर्माण हेतु स्नातक में व्यावसायिक विषयों के चयन की आवश्यकता पर व्याख्यान दिया। व्याख्याता निर्मल प्रधान ने कंप्यूटर एवं तकनीकी सुविधाओं के संचालन में सहयोग प्रदान किया। नर्सिंग क्या है ? इससे जुड़े व्यवसाय में नर्सिंग के क्या लाभ हैं ? आदि विषय पर प्रश्नोत्तरी द्वारा समाधान किया गया। नर्सिंग के लिए फॉर्म फिलिंग, प्री-टेस्ट की तैयारी, कोचिंग की व्यवस्था, आर्थिक सहयोग, छात्रवृत्ति जैसी विषयों की जानकारी प्रदान की गई। संस्था प्राचार्य ने इस आयोजन के लिए अतिथियों को धन्यवाद एवं आभार ज्ञापित किया। इस अवसर पर संस्था के व्याख्याता पी.एन.बेहेरा, आर.एस.राय, जी.एस.होता, अनूप मेश्राम, ए.व्ही.एक्का, प्रीति उबोवेजा, चेतना निबरगिया, मंजूषा तिग्गा, अश्विनी यादव, सत्यप्रकाश साहू, लिपिक द्वय युगेश भोई, राकेश प्रधान की विशेष उपस्थिति रही।

























