
भंवरपुर (काकाखबरीलाल)। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित राज्य सेवा परीक्षा 2018 में सबसे अच्छे 54 वें रैंक हासिल करने वाले श्री प्रकाश पटेल ने बड़ी सफलता हासिल की है।
प्रकाश पटेल ग्राम धनापाली ब्लॉक- बसना, जिला महासमुन्द के निवासी हैं वे कृषक श्री भोजराज पटेल और श्रीमती मिथिला पटेल जी के सुपुत्र है। प्रकाश ने अपनी प्राथमिक शिक्षा सरस्वती शिशु मंदिर सरायपाली से प्राप्त की है। आपने उच्चतर माध्यमिक शिक्षा एस एस कालीबाड़ी रायपुर में पूरी की है। शंकराचार्य टैक्निकल कैंपस भिलाई से आपने मैकेनिकल इंजीनियरिंग में बी. ई. किया है।
प्रकाश के भैया दीपक पटेल गवर्नमेंट पॉलीटेक्निक बैरन बाजार रायपुर में लेक्चरर के पद पर कार्यरत हैं।
पी एस सी 2017 में प्रकाश ने 232 वा रैंक हासिल किया था। 232 से रैंक में प्रकाश थोड़े से निराश हुए और अगली बार और अधिक कठिन मेहनत और लगन से सीधा 56 वें रैंक हासिल किया प्रकाश की इस उपलब्धि से पूरे परिवार सहित गांव वालों में खुशी का माहौल है।
प्रकाश पटेल को पूरे गांव वासियों सहित दोस्त परिवार ने हार्दिक बधाई और अच्छे पद प्राप्त करने की शुभकामनाएं दी है।
उक्त सारी जानकारी ग्राम धनापाली निवासी विनय राणा ने काकाखबरीलाल की टीम को दी।