युवा पहल: निशुल्क जल वितरण का शुभारंभ हुआ, युवा समाज सेवी जितेंद्र सिन्हा के इस पुनीत कार्य की नगर में हो रही प्रशंसा

-नंदकिशोर अग्रवाल
काकाखबरीलाल,पिथौरा नगर- सामाजिक कार्यकर्ता एवं युवक कांग्रेस प्रदेश सचिव जितेंद्र सिन्हा द्वारा प्रारंभ युवा पहल नि:शुल्क जल वितरण का शुभारंभ आज ग्राम सभा शीतला समाज के अध्यक्ष हरलाल निर्मलकर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष आनंद सिंह वर्मा समाजिक कार्यकर्ता आत्माराम यादव ग्राम सभा सीतला समाज सचिव स्वप्निल तिवारी युवक कांग्रेस प्रदेश सचिव सनी रोहिल्ला ने पूजन अर्चन कर नारियल फोड़कर किया
इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष अनंत सिंह वर्मा ने जितेंद्र सिन्हा द्वारा नगर में टैंकर के माध्यम से प्रारंभ किए इस युवा पहल की तारीफ करते हुए कहा कि नगर में पानी का तो पर्याप्त स्रोत हैं परंतु व्यवस्थित पानी वितरण ना होने से गर्मी के दिनों में लोगों को पानी की किल्लत से जूझना पड़ता है ।जिससे लोगों को इस पहल के माध्यम से पर्याप्त जल आपूर्ति मिलेगी जिसके लिए जितेंद्र व उनके साथी धन्यवाद के पात्र हैं।वहीं इस पुनीत कार्य को अंजाम देने वाले युवा समाज सेवी जितेन्द्र सिन्हा ने कहा कि वे आगे भी अपने साथिओं के साथ मिल कर नगर में उलझी हुई समस्याओं को दूर करने का प्रयास सतत करते रहेगें। युवा समाज सेवी जितेंद्र सिन्हा के इस साहसिक पुनीत कार्य की नगर में काफी प्रसंसा हो रही है।इस अवसर पर प्रमुख रूप से आलोक त्रिपाठी , टेकु साहू ,घासीराम डड़सेना, चुन्नीलाल पटेल, नारद निषाद, पीलू चक्रधारी, मुन्ना निषाद, किशन निर्मलकर ,संतोष सेन, नरेश पटेल ,विष्णु साहू, दीपक निषाद, लेखराम दीवान ,अंकित शर्मा, प्रणव घोष ,भाग सिंह निषाद, सहित बड़ी संख्या में मोहल्ले वासी उपस्थित थे।

























