भंवरपुर के सरपंच एवं पंचायत की पहल से ग्रामीणों की निस्तारी एवं पेयजल समस्या हुई दूर

संतोष पटेल,भंवरपुर। इन दिनों भीषण गर्मी के चलते क्षेत्र के अनेक गांवों में निस्तारी एवं पेयजल की समस्या गहरा चुकी है, जबकि भंवरपुर जैसे बड़ी आबादी वाले गांव में युवा सरपंच एवं पंचायत की पहल से ग्रामीणों को निस्तारी एवं पेयजल की भरपूर उपलब्धता देखा जा रहा है।
गौरतलब है कि विगत कई वर्षों से इस क्षेत्र में कभी अवर्षा तो कभी अल्प वर्षा के कारण नदी, तालाब और निस्तार के अन्य स्त्रोत भी सुखे की चपेट में आ जाने से लोगों को निस्तारी की विकराल समस्याओं से जुझना पड़ रहा है, सरकारी हेण्डपम्प भी बरसाती हो चुके हैं, यानि मानसून के समय ही जैसे तैसे हेण्डपम्प का लाभ मिलता है बाकी समय वे भी बंद पड़े रहते हैं। लोगों को पेयजल व निस्तार के लिए नीजी ट्यूबवैल पर ही निर्भरता बनी रहती है। ग्राम पंचायतों के माध्यम से भी ग्रामीणों को सुविधा उपलब्ध कराने का प्रयास किया जाता है जो कहीं कहीं ऊंट के मुंह में जीरा साबित होता है।
ऐसे समय में ग्राम पंचायत भंवरपुर और यहां के युवा सरपंच कृष्णकुमार पटेल की रचनात्मक सोच के साथ बेहतर पहल आसपास के पंचायतों के लिए एक उदाहरण हो सकता है।यदि इस तरह की पहल अन्य ग्रामों में भी किया जाय तो निश्चित ही निस्तार सहित पेयजल के लिए काफी हद तक सुविधा हो सकती है। यह सही है कि प्रकृति से कोई नहीं लड़ सकता मगर मन में दृढ़ संकल्प लेकर ऐसा प्रयास करना भी अपने आप में बहुत बड़ी बात है। सरपंच कृष्णकुमार पटेल ने बताया कि भंवरपुर के बड़ी आबादी जिस तमेर तालाब पर आश्रित है उसे पंचायत द्वारा आसपास के नीजी ट्यूबवैल वाले किसान शौकीलाल पटेल एवं ढालकुमार पटेल से बातचीत कर भरा जा रहा है, वर्तमान में तमेर तालाब में काफी पानी भर चुका है जिससे ग्रामीणों को निस्तारी सुविधा का लाभ मिल रहा है। इसके अलावा महेंद्र पटेल के पम्प से प्रतिदिन 16 टेंकर पानी वितरण होता है, व्यवसायी विश्वनाथ अग्रवाल द्वारा गांव के एतिहासिक रानीसागर तालाब में पाईप बिछाकर निस्तारी के लिए पानी दिया जा रहा है , तोषकुमार पटेल के पम्प से इंदिरा नगर के तालाब को भरा जा रहा है, सरपंच कृष्णकुमार पटेल ने सहयोग के लिए उन सभी का आभार जताया है। सचिव देवधर चौहान ने बताया कि पेयजल के लिए भंवरपुर में पानी टंकी, इंदिरा नगर में सौर ऊर्जा चलित मोटर सहित ट्यूबवैल भी चल रहे हैं, साथ ही जिन मोहल्लों में पेयजल की दिक्कत हो सकती है वहाँ टेंकर से लगातार सुबह शाम पेयजल की आपूर्ति की जा रही है।