बैतारी में होगा अंतर्राज्यीय फुलझर कप क्रिकेट टूर्नामेंट

सरायपाली(काकाखबरीलाल)। फुलझर क्रिकेट संघ एवं एमआरसीसी बैतारी के तत्वाधान में 24 दिसंबर से अंतर्राज्यीय फुलझर कप क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन बैतारी मैदान में किया जा रहा है। यह प्रतियोगिता ड्यूज गेंद से 20-20 ओवर के खेले जाएंगे प्रतियोगिता को लेकर तैयारी शुरू हो गई है। प्रतिदिन सुबह 9 बजे एवं दोपहर 1 बजे से दो मैच खेले जाएंगे । इसमें कुल 12 टीमें भाग लेंगी, जिसका फाइनल मैच 29 दिसंबर को होगा।
प्रतियोगिता को लेकर फुलझर क्रिकेट संघ की कई बैठकें हो चूकी हैं। इसमें प्रथम ईनाम 20111 रु स्वर्गीय सुरेंद्र कुमार भोई फ्रोफेसर की स्मृति में उनके सुपूत्र डॉक्टर सुधीर भोई के द्वारा प्रदान किया जाएगा । द्वितीय पुरुस्कार 10111 रु स्व. परीक्षित लाल पटेल शिक्षक की स्मृति में उनके सुपौत्र डाक्टर प्रकाश पटेल बोंदा के द्वारा प्रदान किया जायेगा। कुल 12 टीमों में पीसीएस के 5 टीमों के अलावा ओड़िसा एवं अन्य शहरों के 7 टीम भाग लेंगे। जिसमें ओडिसा की बरगड़, लऊमुण्डा, खपराखोल व छग से पिथौरा, महासमुंद, रायपुर, कुरूद के अलावा स्थानीय स्तर पर फुलझर कप की विजेता टीम शारदा इलेवन, चैलेंजर कप की विजेता टीम खम्हारपाली, पीसीएस इलेवन, पीसीएस इलेवन ए, तथा बैतारी की टीम भाग लेगी।
आयोजन के संबंध में पीसीएस उपाध्यक्ष शैलेंद्र साहू, सचिव सुनील साहू एवं सलाहकार युधिष्ठिर साहू ने बताया कि प्रतियोगिता को सफल बनाने के लिए पीसीएस के सभी सदस्य गण, खिलाड़ी ग्रामवासी तथा पीसीएस के टीमों का भी सहयोग प्राप्त हो रहा है। पदाधिकारियों ने कहा कि बड़े प्रतियोगिता आयोजित होने से यहां के खिलाड़ियों को उनके साथ खेलने में प्रोत्साहन मिलेगा।शहर में मैदान की समस्या को देखते हुए यह प्रतियोगिता बैतारी मैदान में किया जायेगा।
























