शिक्षक पति के निधन के बाद पत्नी ने अनुकंपा नियुक्ति के लिए खटखटाया प्रांताध्यक्ष का दरवाजा

रायपुर(काकाखबरीलाल)।लंबित अनुकंपा नियुक्ति को लेकर नगरी निवासी राजेश्वरी साहू के द्वारा आवश्यक सहयोग व त्वरित कार्यवाही हेतु संयुक्त शिक्षक संघ छ ग के प्रांत अध्यक्ष केदार जैन से गुहार लगाई। ज्ञात हो कि राजेश्वरी साहू के पति स्वर्गीय तरकेश साहू सहायक शिक्षक एलबी प्राथमिक शाला इदेर विकासखंड भैरमगढ़ जिला बीजापुर में पदस्थ थे।जिनका आकस्मिक निधन दिनांक 8 मार्च 2019 को बीमारी के इलाज दौरान हो गया। श्रीमती राजेश्वरी साहू द्वारा योग्यता अनुसार अनुकंपा नियुक्ति के लिए दिनांक 23 मार्च 2019 को आवेदन जिला शिक्षा कार्यालय बीजापुर में लगाई। जिसके पश्चात जिला शिक्षा कार्यालय से उच्च कार्यालय द्वारा स्पष्ट दिशानिर्देश ना होने के कारण किसी भी प्रकार का उक्त आवेदन पर कार्यवाही नहीं किया जा रहा था। जिससे पीड़िता की आर्थिक स्थिति अत्यंत दयनीय हो गई । उक्त प्रकरण में आवश्यक सहयोग हेतु पीड़िता, पीड़िता के पिता बलदाऊ साहू,के आर नेताम,महादेव साहू, रोशन शांडिल्य द्वारा प्रांत अध्यक्ष श्री केदार जैन से मुलाकात कर मामले की जानकारी दिनांक 1 दिसंबर 2019 को दिया गया जिस पर प्रांत अध्यक्ष श्री जैन जी द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए संचालक शिक्षा विभाग से संपर्क कर अनुकंपा नियुक्ति हेतु स्पष्ट दिशा निर्देश जारी करने को कहा गया।

























