जन जगरूकता अभियान से अभिनव पहल

काकाखबरीलाल/बसना:- शासन की महती योजनाओं का लाभ जन-जन तक पहुंचे, गांव- गांव में शिक्षा का प्रचार- प्रसार हो, बेरोजगार भाई-बहन स्वरोजगार, लघु एवं कुटीर उद्योग से जुड़ें। इस प्रकार गांव समृद्ध हो, सशक्त हो इन्हीं उद्देश्यों को लेकर जन जागरूकता अभियान की टीम अवकाश के दिनों में गांव-गांव जाकर लोगों में जागरूकता ला रहे हैं। इसी कड़ी में दिनांक 3 नवंबर 2019 दिन- रविवार को ग्राम-लमकेनी, चिमरकेल एवं भूकेल पहुंचकर शिक्षा का महत्व, शासन की योजनाओं से मिलने वाले लाभ, लघु एवं कुटीर उद्योग की जानकारी प्रोजेक्टर के माध्यम से ग्राम वासियों को दी गई। जिसमें ग्रामवासी जगदीश सिदार, गणेशी , सुशीला, अल्का, सेवक, प्रहलाद, विजय, नरेश, प्रियंका शुभम सहित सैकड़ों ग्रामवासी उपस्थित हुए। इस अभिनव पहल में श्री चंद्रहास नाग (महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी) उपेंद्र नाग (कृषि विज्ञान विस्तार अधिकारी) हेमंत पोर्ते, हेमसिंग सिदार एवं सुमिधा सिदार का विशेष मार्गदर्शन रहा।
























