मिड ब्रेन एक्टिवेशन कार्यशाला में शामिल बच्चों ने सीखी ब्रेन एक्टिवेशन की कला

भँवरपुर (काकाखबरीलाल)। सुपर जीनियस ट्रेनिंग सेन्टर महासमुन्द के तत्वाधान में एक दिवसीय सुपर जीनियस कार्यशाला का आयोजन स्थानीय न्यू लाइफ मॉडल स्कूल में विगत दिनाँक 30 जुलाई 2019 दिन बुधवार की सुबह 9:00 बजे से किया गया जो दोपहर 1:30 बजे तक चली, जिसमें स्कूल की कक्षा तीसरी से लेकर कक्षा सातवीं तक के विद्यार्थियों, शिक्षकों एवं पालकों ने भाग लेकर प्रशिक्षकों से मेडीटेशन, जुम्बा एवं म्यूजिक थैरेपी के माध्यम से ब्रेन एक्टिवेशन की कला सीखी,
उक्त कार्यशाला में महासमुन्द सुपर जीनियस ट्रेनिंग सेंटर से विद्यार्थियों को प्रशिक्षण देने आये प्रशिक्षक मनोज एवं नीलकण्ठ के द्वारा प्रोजेक्टर के माध्यम से मिड ब्रेन एक्टिवेशन के क्रिया कलापों का डेमो दिखलाकर स्कूल के विद्यार्थियों को मिड ब्रेन एक्टिवेशन के विषय में बतलाकर इससे होने वाले फायदों के विषय में विस्तार से समझाया गया।

डेमो के माध्यम से उनके द्वारा विद्यार्थियों को बतलाया गया वो किस प्रकार वे मेडीटेशन, जुम्बा एवं म्यूजिक थैरेपी के माध्यम से सुप्त ब्रेन को जागृत कर ब्रेन सेन्स को एक्टिवेट कर सकते हैं, ब्रेन बैलेंसिंग कर सकते हैं, जिसके बाद वो आँखे बंद करके भी विभिन्न प्रकार के रंगों को पहचान सकते हैं, सामने में खड़े हुए इंसान की पहचान कर सकते हैं, वस्तुओं को छूकर न केवल उनकी पहचान कर सकते हैं वरन उनके रंग भी बता सकते हैं,
प्रशिक्षण पश्चात अनेक विद्यार्थियों ने आंखों पर पट्टी बांधकर विभिन्न प्रकार के रंगों की सही पहचान भी की जिसे देख शिक्षकों सहित पालक भी आश्चर्य चकित थे,
कार्यशाला में उपस्थित पालकों एवं शिक्षकों को प्रशिक्षकों ने बताया कि ब्रेन मेडीटेशन एवं ब्रेन एक्टिवेशन बच्चों के शारीरिक एवं आध्यात्मिक विकास में न केवल बहुत ही लाभदायक है वरन इनके नियमित अभ्यास से बच्चों में ध्यान शक्ति एवं विचार शक्ति भी बढ़ती है जिससे उनमें क्रिएटिविटी का विकास होता है उनका ध्यान अध्ययन में बढ़ता है तथा उनकी शारीरिक क्षमता बढ़ती है इसके लिए हमें बच्चों में प्रमुख रूप से ध्यान, योग, जुम्बा एवं म्यूजिक थैरेपी को बढ़ावा देना चाहिए,
अंत में संस्था संचालक आर के कुमार ने कार्यशाला में उपस्थित पालकों का एवं प्रशिक्षकों का आभार प्रदर्शन करते हुये कहा कि आप लोगों के सानिध्य में आज हमारे विद्यार्थियों ने बहुत अच्छी शिक्षा प्राप्त की है।

























