महासमुंद
महासमुंद :निजी वाहन मालिकों द्वारा अधिक किराया वसूली पर होगी कड़ी कार्रवाई
कलेक्टर ने दिए निर्देश
काकाखबरीलाल,महासमुंद, 16 मई 2019
कलेक्टर श्री सुनील कुमार जैन ने जिला परिवहन अधिकारी को निजी वाहन मालिकों द्वारा अधिक राशि वसूल करने पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए है। उन्होंने आदेश जारी कर कहा है कि जिले में संचालित निजी वाहन चालकों द्वारा यात्रियों से निर्धारित किराए से अतिरिक्त राशि वसूल की जाने की शिकायत मिल रही है, यह स्थिति अत्यंत आपत्तिजनक है। उन्होंने परिवहन अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि विधिक प्रावधानों के अनुसार तत्काल दल बनाकर यात्री बसों की सत्त आकस्मिक निगरानी करना सुनिश्चित करें। उन्होंने यात्रियों से निर्धारित किराए से अधिक राशि वसूली करते पाए जाने पर संबंधित वाहन मालिक के विरूद्ध प्रकरण दर्ज कर नियमानुसार कार्रवाई करने को कहा है।