महासमुंद
महासमुंद : मतगणना पर्यवेक्षक एवं मतगणना सहायक का प्रशिक्षण 18 मई को
काकाखबरीलाल,महासमुंद, 16 मई 2019
लोकसभा निर्वाचन 2019 के लिए नियुक्त मतगणना पर्यवेक्षक एवं मतगणना सहायक का प्रशिक्षण 18 मई2019 को दो पालियों में आयोजित की जाएगी। उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री बीएस मरकाम ने बताया कि जिला पंचायत के सभाकक्ष में टेबल क्रमांक 1 से 35 तक के मतगणना पर्यवेक्षक एवं सहायकों का प्रशिक्षण प्रथम पाली में सवेरे 11 बजे से अपरान्ह 2 बजे तक प्रशिक्षण दिया जाएगा। वही द्वितीय पाली में दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक टेबल क्रमांक 36 से 70 तक के मतगणना पर्यवेक्षक एवं सहायकों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस प्रशिक्षण में चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी उपस्थित नहीं होंगे।