शिक्षक भर्ती-मिशन स्कूल कुटेला में शिक्षक की विभिन्न पदों पर भर्ती,जल्द करें आवेदन

सरायपाली:-सेंट विन्सेंट पलोटी कुटेला एवं आई ई एम बी एच उ.मा. विद्यालय कुटेला सरायपाली जिला महासमुंद अंचल की अग्रणी सह शिक्षा विद्यालय है,जो कि विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए हमेशा अग्रसर है,,
विद्यालय में निम्न शिक्षकीय पदों की आवश्यकता है,
इच्छुक अभ्यर्थी अपने संपूर्ण दस्तावेज 27.03.19 तक शीघ्र डाक के माध्यम से प्रेषित करें। सेंट विंसेंट पलोटी स्कूल में साइंस एवं कॉमर्स ग्रुप है तथा आई ई एम बी एच स्कूल कुटेला में आर्ट्स, साइंस, एग्रीकल्चर तथा कॉमर्स है इस सत्र से होम साइंस प्रारंभ हो रही है।
साथ ही अनुभवी एवं अंग्रेजी माध्यम के शिक्षकों को प्राथमिकता दी जा रही है।
आवेदन प्रेषित करने के लिए डाक पता:-प्राचार्य,सेंट विन्सेंट पलोटी स्कूल कुटेला,कुटेला चौक,तहसील सरायपाली, जिला-महासमुंद, छ. ग. पिन 493558
अधिक जानकारी के लिए अरविंद साहू जी से मो .9575186236,7828283030 पर संपर्क कर सकते है।