सरायपाली: मकान से कीमती जेवरात सहित नगदी रकम पार

सरायपाली@ काकाखबरीलाल। आरक्षी केद्र अंतर्गत चोरी का मामला सामने आया है । अजंली बारिक ने पुलिस को बताई कि वह भंवरपुर रोड सरायपाली में शासकीय मकान हाउसिंग बोर्ड कालोनी के H-1 ब्लॉक के कमरा नंबर 09 में परिवार के साथ रहते है। यह कि पति पुलिस विभाग में सिंघोड़ा थाना में पदस्थ है। दिनांक 05/02/2025 को स्वयं और बेटे के साथ मायके बरबसपुर गई हुई थी तथा रात हो जाने के कारण यहीं रात्रि रुकी हुई थी। इसी दौरान 05/02/2025 की रात्रि 8 बजे से सुबह 7 बजे के म
ध्य अज्ञात चोर द्वारा घर में रखे 15000 रु. नगद राशि, सोने के आभूषण कीमती करीबन 1,56,117 रू. एवं चांदी के आभूषण कीमती करीबन 3320 रू. को चोरी कर लिया गया है एवं घर के पूरा सामान एवं कपड़ा को तितर बितर कर दिया गया था। यह सूचना पड़ोसियों द्वारा सुबह 7 बजे पता चला कि सूने मकान का ताला टूटा हुआ है और सामान बिखरा पड़ा है। पता चलते ही घर आकर देखी तो सब सामान बिखरा पड़ा मिला और सभी आभूषण गायब मिला। पुलिस 305-BNS, 331(4)-BNS के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है।

























