देश-दुनिया

नकली घी बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़

 सांचौर पुलिस ने नकली घी बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। हाड़ेचा रोड स्थित सिद्धेश्वर में चल रही मोमाई मिल्क डेयरी में छापेमारी के दौरान पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है। फैक्ट्री से 72 टिन नकली घी, 73 टिन वनस्पति घी और सोयाबीन तेल के साथ 35 नकली एगमार्क लेबल बरामद किए गए हैं। इसके अलावा पैकिंग के लिए इस्तेमाल होने वाली डाई और एसेंस केमिकल भी जब्त किए गए हैं।

पुलिस ने बताया-प्रतिष्ठित ब्रांड्स के नाम पर नकली घी तैयार किया जा रहा है। इसकी सूचना पर एसआई अमृतलाल और फूड इंस्पेक्टर विनोद कुमार परमार के नेतृ्त्व में गुरुवार (6 जनवरी) देर रात छापेमारी की कार्रवाई की गई। सूत्रों के अनुसार पुलिस की छापेमारी के समय फैक्ट्री में एक ट्रोला खड़ा मिला। जिसमें नकली घी के टिन लोड किए जा रहे थे। जिन्हें बाड़मेर सप्लाई किया जाना था। छापे में कई सरस, अमूल समेत करीब 10 कंपनियों के नाम से घी और कच्चा माल बरामद किया। कार्रवाई के दौरान पुलिस ने करीबन 1080 लीटर नकली घी के साथ नकली घी बनाने का सामान जब्त किया है। इस दौरान चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिसमें प्रतापाराम निवासी बालेरा, मनोज निवासी माखूपुरा, भारमल निवासी चितलवाना और चंपालाल निवासी सांचौर शामिल है।

 

काका खबरीलाल

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. kakakhabarilaal@gmail.com

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!