
रायपुर।सयुंक्त शिक्षाकर्मी/शिक्षक संघ के प्रांताध्यक्ष केदार जैन जी ने कोरिया जिले के कलेक्टर द्वारा की गई दमनात्मक कार्यवाही की निंदा की है,साथ ही शीघ्र सुरेंद्र जायसवाल की निःशर्त रिहाई करते हुए कार्यवाही शून्य करने की मांग की है,इसपर सयुंक्त शिक्षाकर्मी/शिक्षक संघ छत्तीसगढ़ के प्रांतीय सचिव रूपानंद पटेल सरायपाली का कहना है की विगत कई वर्षों से वेतन समय पर नही मिलने की मांग हम करते आये हैं किंतु कोरिया के कलेक्टर जैसा दमनात्मक कार्यवाही आज तक किसी ने नही की है यदि कार्यवाही करनी थी तो वेतन जमा करने में देरी करने वाले अधिकारी और कर्मचारी पर करना चाहिए।आज तक शासन/प्रशासन ने बिना मांग किये हमे कुछ भी नही दिया है। हम ग्रामीण क्षेत्रों में विभिन्न परेशानियों के बावजूद कठिन परिस्थितियों में नौकरी करते हैं…यदि वेतन समय पर नही मिलता तो समस्या और भी विकराल हो जाता है….यह् की कई चुनाव कार्य हमारे शिक्षक साथियों के द्वारा निर्विवाद ढंग से निपटाया जा चूका है,हम शांतिपूर्ण निर्वाचन चाहते हैं…यदि प्रशासन के द्वारा हमारे साथियों के ऊपर अत्याचार किया जायेगा तो हमें प्रतिकार करना भी अच्छी तरह आता है।
साथ ही श्री पटेल ने शीघ्र निराकरण की अपेक्षा में कहा कि आदरणीय मुख्य निर्वाचन अधिकारी सुब्रत साहू जी से मांग करते हैं कि शीघ्र ही सुरेंद्र जायसवाल जी को रिहा करवाते हुए की गई कार्यवाही शून्य करवाने की कृपा करेंगे अन्यथा भविष्य में हमसे भी सहयोग की उम्मीद न रखें।