दिव्यांग बच्चो का क्षमता विकास एवं उन्मुखीकरण जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन हुआ
काकाखबरीलाल,बसना । दिव्यांग बच्चो का क्षमता विकास एवं उन्मुखीकरण जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन हुआ। कार्यक्रम का शुभारम्भ कलेक्टर महासमुंद श्री सुनील कुमार जैन जी , जिला उपर कलेक्टर, अनुविभागीय दंडाधिकरी , जिला शिक्षा अधिकारी, राजीव गांधी शिक्षा मिशन संचालक हिमांशु भारती सर ,समस्त विकासखण्ड शिक्षा अधिकारियों ,बी आर सी , संकुल समन्वयक , शीषक एवं पालक उपस्थित थे।इस कार्यशाला में राज्य एवं जिला के ट्रेनर के द्वारा बहुत सुंदर विस्तारपूर्वक दिव्यांग के प्रकार पर गहन विचार चर्चा कर बताया। इस आयोजन में सभी विकासखण्डवार ग्रुप बनाकर प्रदर्शन करवाया गया।
बसना विकासखण्ड से पूर्णानंद मिश्रा , जग्गनाथ प्रसाद राणा, डिजेंद्र कुर्रे,धोबलाल पटेल,रोहित पटेल , भरत लाल जगत,अनिल साव, आरिफ बेग, पुकराम, टिकेलाल सामल ,बाघ ,अरुण प्रधान , बुधेस्वर साहू एवं अन्य शिक्षकों ने अपनी शानदार श्रवण बाधित पर प्रस्तुति दी।