ग्राम पंचायत लहरौद के आश्रित ग्राम नयापारा खुर्द में हुवे सांस्कृतिक कार्यक्रम में अमलीडीह ने प्राप्त किया पहला स्थान
नंद किशोर अग्रवाल
काकाखबरीलाल,पिथौरा । समीपस्थ ग्राम नयापारा खुर्द में विद्या मंदिर शाला परिसर में संकुल स्तरीय सांस्कृतिक कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में स्थानीय ग्राम पंचायत लहरौद की सरपंच श्रीमती अनिता नंद ने कार्यक्रम के शुभारंभ में नवनिर्मित रंगमंच एवं जीर्णोद्धार किए गए शाला भवन का उद्घाटन किया । इस अवसर पर सरपंच श्रीमति अनिता नन्द ने अपने उद्बोधन में कहा कि सांस्कृतिक कार्यक्रम हमारे बच्चों को एकता और भाईचारे का संदेश देते हैं तथा उनके मन में उल्लास जगाते हैं । उनके अलावा कार्यक्रम में उपस्थित उपसरपंच रमेश सिन्हा, विशिष्ट अतिथि अजय नंद, एवं प्रवीण प्रवाह ने भी सभा को सम्बोधित किया।
इस सांस्कृतिक कार्यक्रम में संकुल के लगभग 20 स्कूलों के बच्चों ने अत्यन्त उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।
कार्यक्रम में प्राथमिक स्तर पर प्रथम स्थान प्रा. शा. अमली डीह, द्वितीय स्थान प्रा. शा. पटपट पाली एवं तृतीय स्थान प्रा. शा. राजा सेवैय्या ने प्राप्त किया । इसी प्रकार पूर्व माध्यमिक शाला स्तर में प्रथम स्थान पू मा शा अमली डीह, द्वितीय स्थान पू मा शा भीथी डिह एवं तृतीय स्थान एकलव्य स्कूल पिथौरा ने प्राप्त किया । कार्यक्रम का सफल संचालन शशांक प्रधान ने किया । कार्यक्रम देखने के लिए ग्राम पंचायत लहरौद ,आश्रित ग्राम नयापारा खुर्द एवं डीपो पारा सहित आसपास के अन्य ग्रामों के ग्रामीण एवं छात्र-छात्राएं भारी संख्या में उपस्थित हुए । इस अवसर पर मंच में मुख्य अतिथि के अलावा विशिष्ट अतिथि के रूप में सर्व श्री अजय नंद , श्रीमती अंजलि तिवारी, श्री लक्ष्मी देवांगन , श्रीमती गायत्री डडसेना, रामनरेश तिवारी, प्रवीण प्रवाह , राम किशोर अवस्थी, संतोष साहू , अक्षय प्रघान, विजय प्रधान, एवं लोकप्रकाश डडसेना सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। कार्यक्रम को सफल बनाने में बालाराम दीवान, एम के साहू, विक्रम वर्मा, शशांक प्रधान, नेलशन तांंडी पैंकरा मैडम , श्रीमती जयंती प्रधान, किशन दीवान, श्रीमती सरिता अवस्थी , राम्हीन बाई नारंग एवं महिला स्वसहायता समूह के समस्त सदस्यों सहित पंचायत के पदाधिकारियों, समस्त ग्रामीण जनों का सहयोग सराहनीय रहा।