छत्तीसगढ़

ITBP में इन पदों पर निकली वैकेंसी

अगर आप 10वीं पास हैं और भारत-तिब्बत सीमा पुलिस बल (ITBP) में नौकरी (Sarkari Naukri) पाने का मन बना रहे हैं, तो आपके लिए बढ़िया अवसर है. आईटीबीपी ने कांस्टेबल (ड्राइवर) सामान्य केंद्रीय सेवा, समूह ‘सी’ गैर-राजपत्रित (गैर-मंत्रालयी) पदों के लिए वैकेंसी निकाली है. उम्मीदवार जो भी इन पदों पर आवेदन करने का मन बना रहे हैं, तो आईटीबीपी की आधिकारिक वेबसाइट itbpolice.nic.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है.

आईटीबीपी के इस भर्ती के जरिए कुल 545 पदों पर बहाली की जाएगी. इनमें से 209 रिक्तियां जनरल कैटेगरी से, 164 अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए और 77 अनुसूचित जाति (एससी) के लिए हैं. जो कई भी इन पदों के लिए आवेदन करने की सोच रहे हैं, वे 8 अक्टूबर तक या उससे पहले अप्लाई कर सकते हैं.

आईटीबीपी में किस आयु सीमा वाले कर सकते हैं आवेदन
आईटीबीपी भर्ती 2024 के लिए जो कोई भी आवेदन कर रहे हैं, उनकी न्यूनतम आयु सीमा 21 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 27 वर्ष होनी चाहिए.

आईटीबीपी में नौकरी पाने की क्या है योग्यता
उम्मीदवार जो भी इन पदों के लिए आवेदन कर रहे हैं, उनके पास किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड, संस्थान से समकक्ष या मैट्रिकुलेशन या कक्षा 10वीं पास होना चाहिए. साथ ही उम्मीदवार के पास वैध भारी वाहन ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए.

आईटीबीपी में फॉर्म भरने के लिए देना होगा आवेदन शुल्क
सामान्य/यूआर ओबीसी उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क- 100 रुपये
अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और भूतपूर्व सैनिकों से संबंधित उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क- शून्य

आईटीबीपी में सेलेक्शन होने पर मिलती है अच्छी सैलरी
आईटीबीपी भर्ती 2024 के जरिए जो कोई भी चयनित होते हैं, उन्हें सैलरी के तौर पर मैट्रिक्स में लेवल-3 के तहत 21700 रुपये से 69100 रुपये (7वें सीपीसी के अनुसार) प्रति माह भुगतान किया जाएगा.
यहां देखें आवेदन लिंक और नोटिफिकेशन
ITBP Recruitment 2024 के लिए अप्लाई करने का लिंक
ITBP Recruitment 2024 Notification

आईटीबीपी में ऐसे होगा चयन
फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (PET)
फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट (PST)
लिखित परीक्षा
मूल डॉक्यूमेंट्स का वेरिफिकेशन
प्रैक्टिकल (स्किल) टेस्ट
डिटेल मेडिकल एक्जामिनेशन (DME)
रिव्यू मेडिकल एक्जामिनेशन (RME)

काका खबरीलाल

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. kakakhabarilaal@gmail.com

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!