टिकट घोषणा होते ही कही छाई मायूसी तो कही फूटे जमकर फटाके…
बसना, काकाखबरीलाल। आज भारतीय जनता पार्टी ने दूसरी सुंची में अपने 11 विधानसभा की टिकट की घोषणा कर दी जिससे
11 प्रत्याशियों की सूची में भाजपा ने दो विधायकों के टिकट काटे हैं, जबकि 90 सीटों में एकमात्र सीट रायपुर उत्तर पर अभी तक पार्टी फैसला नहीं कर पायी है।
काटे गए टिकट में बसना विधानसभा से विधायक एंव संसदीय सचिव रहे रूपकुमारी चौधरी एंव सरायपाली विधानसभा से रामलाल चौहान है।
पार्टी ने बसना से डीसी पटेल को एंव सरायपाली से श्याम तांडी को टिकट दिया है, ज्ञात हो कि डीसी पटेल जी की पत्नी अनिता पटेल जिला पंचायत अध्यक्ष भी हैं और इस पद में रह के जिले को कोई खास उपलब्धि नही दिला पाई हैं।
वहीं बसना विधानसभा में डीसी पटेल को टिकट मिलने से पिरदा ग्राम में उनके समर्थको ने फटाखे फोड़कर आतिशबाजी करते नजर आए। तो वही सोशल मीडिया पर अन्यत्र विधानसभा को उम्मीदवार घोसित करने से कुछ लोग नाराज भी नजर आये ज्ञात हो कि बसना से रूपकुमारी चौधरी का टिकट काटकर डीसी पटेल को इस बार मौका दिया गया है।