महासुमंद
महासमुंद: गाली गलौच मामला दर्ज
महासमुंद (काकाखबरीलाल). आरक्षी केद्र में सुरेश कुमार साहू ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह ग्राम कोसरंगी त0 व जिला महासमुंद छ.ग. का निवासी है ग्राम के युवराज निषाद पिता घनश्याम निषाद के द्वारा दो वर्ष पूर्व में अपने पत्नि अक्षय कुमारी के साथ शराब सेवन कर मारपीट कर रहा था जिसे अक्षय कुमारी की मां विश्वासा बाई अपने बेटी को अपने घर ले गयी इस बात को लेकर युवराज निषाद के द्वारा दिनांक 12.08.2024 को रात्रि 10.30 बजे को शराब पीकर अश्लील गाली गलौज व जान से मार डालने की धमकी देते हुये पूरे परिवार को मार दूंगा कह रहा था तुमने ही मेरे पत्नि को उसके मायके जाने के लिये कहा है कहकर हमेशा गाली देता है। इससे परिवार वालों का एवं जान को खतरा है। पुलिस ने296-BNS, 351(2)-BNS के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है.