सरायपाली:महा रुद्राभिषेक का आयोजन
सरायपाली। श्री सिद्धेश्वर मंदिर चेक पोस्ट झिलमिला सरायपाली में भगवान महादेव के महा रुद्राभिषेक का आयोजन बड़ी धूमधाम से किया गया जिसमें नगर के 21 जोड़ो एवं 51 भक्तों ने एक साथ भगवान महादेव के रुद्राभिषेक में भाग लिया।
आयोजन के संबंध में जानकारी देते हुए श्री सिद्धेश्वर शिव मंदिर समिति के सदस्य नरसिंह अग्रवाल ने बताया कि भगवान महादेव का रुद्राभिषेक कार्यक्रम सावन के तृतीय सोमवार को किया गया जो की श्री सिद्धेश्वर शिव मंदिर में प्रथम बार किया गया है इस रुद्राभिषेक हेतु सभी भक्तों ने भगवान महादेव का शिवलिंग एवं पार्थिव शिवलिंग का निर्माण करके अभिषेक किया । भगवान शिव के अभिषेक में दूध दही शहद के साथ-साथ देश के विभिन्न तीर्थ स्थान का जल एवम 21 कुंडो का जल से अभिषेक किया गया। अभिषेक के पश्चात भगवान महादेव का श्रृंगार करके महाआरती किया गया ।
समिति की तरफ से नरसिंह अग्रवाल एवम सभी सदस्यों ने इस विशाल आयोजन को सफल बनाने क्षेत्र के भक्तों से प्राप्त सहयोग हेतु सभी का आभार व्यक्त किया।