सरायपाली

सरायपाली : 25 जुलाई को बच्चों का मेगा स्वास्थ्य कैंप का आयोजन

सरायपाली राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत चिरायु दलों द्वारा 0 से 18 वर्ष के बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जाता है परीक्षण के उपरांत विभिन्न कैटेगरी अंतर्गत बच्चों का उपचार जिला अस्पताल महासमुंद एवं आयुष्मान भारत में अनुबंधित चिकित्सालयों के द्वारा किया जाता है चूंकि सरायपाली जिला मुख्यालय महासमुन्द से दूरस्थ अंचल में स्थित है जिसके कारण बीमार बच्चों को बाहर इलाज के लिए ले जाने पर होने वाली असुविधा को ध्यान में रखते हुए स्वर्गीय मोहनलाल चौधरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरायपाली में दिनांक 25 जुलाई सोमवार को बच्चों का मेगा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया है जिसमें अति कुपोषित एवम् हृदय रोग से ग्रसित सभी बच्चों का इको कार्डियोग्राफी टेस्ट किया जायेगा जिसमे रायपुर के बालाजी हॉस्पिटल से हृदय रोग विशेषज्ञ और न्यूरोलॉजिस्ट चिकित्सक के द्वारा एवं महासमुंद जिला चिकित्सालय के शिशु रोग विशेषज्ञ ,हड्डी रोग विशेषज्ञ, नेत्र रोग विशेषज्ञ, नाक कान गला रोग विशेषज्ञ, दंत रोग विशेषज्ञ, एमडी मेडिसिन एवम् फिजियोथैरेपिस्ट द्वारा अपनी सेवाएं प्रदान किया जायेगा इस शिविर मे जांच के पश्चात यदि कोई गंभीर बीमारी से पीड़ित पाया जाता है तो उनका इलाज शासन से चिन्हांकित रायपुर के निजी अस्पतालों में किया जाएगा। स्वास्थ्य विभाग आम नागरिकों से अपील करता है कि अपने बच्चों को इस मेगा स्वास्थ्य शिविर में अवश्य भेजें।

छत्तरसिंग पटेल

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. +91 76978 91753

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!