महासमुंद

सावधान!! फेसबुक एकाउंट हैक कर ठगी करने की हुई कोशिश.. कही आपके साथ न हो ऐसी घटना..

मित्रों की सतर्कता के कारण ठगी से बचे

काकाखबरीलाल,सरायपाली। आज नगर के कुछ लोगों का फेसबुक एकाउंट हैक कर उनके मित्रों से पैसे मांगने का एक अनूठा मामला सामने आया है. लगभग आधा दर्जन से अधिक लोगों के पास उनके मित्रों के नाम से इंदौर क ी एक लड़की द्वारा 2-2 हजार रूपए अति आवश्यक बताकर उसके एकाउंट में जमा करने की बात कही गई. मित्रों द्वारा एकाउंट नंबर एवं आईएफएससी कोड की मांग की गई तो उक्त लड़की द्वारा बिना समय गंवाए स्वयं का एकाउंट नंबर एवं आईएफएससी कोड भेज दिया गया. लेकिन जब कोड अन्य प्रदेश का प्रतीत हुआ एवं मित्र के आवश्यकता की जानकारी के लिए जब मित्रगण फेसबुक खाताधारक से संपर्क किए, तब फेसबुक एकाउंट हैक करने का खुलासा हुआ कि उक्त मैसेज को हैक कर भेजा गया था. फेसबुक खाताधारक द्वारा इसकी शिकायत थाने में दर्ज कराई गई है.

नाम एवं एकाउंट नं. मैच नहीं होने पर फोन से मित्रों ने दी सूचना, तब हुआ मामले का खुलासा

जानकारी अनुसार आज सुबह 11 बजे नगर के कमलकिशोर सलूजा (रोमी सलूजा) का फेसबुक एकाउंट हैक कर उनके नाम से लगभग 7 लोगों के पास मैसेज किया गया था. जिसे समय रहते मित्रों की सतर्कता ने फेसबुक एवं व्हाट्सएप में सूचना देकर एक दूसरे से बात कर लोगों को ठगी होने से बचाया. श्री सलूजा ने थाने में इस संबंध में शिकायत दर्ज कराया है कि उनके फेसबुक एकाउंट को हैक कर उनके नाम से उनके ही मित्रों से 2-2 हजार रूपए अति आवश्यक कार्य कहकर मांग की गई. जब उनके मित्रों द्वारा एकाउंट नंबर एवं आएफएससी कोड मांगा गया तो हैकर्स के द्वारा एकाउंट नंबर 880110110011022 तथा आईएफएससी कोड-बीकेआईडी 0008801 दिया गया. एकाउंट नंबर एवं आएफएससी कोड कमलकिशोर सलूजा उर्फ रोमी सलूजा के नाम से नहीं होने के कारण उनके मित्रों को शंका हुई और तुरंत उनसे फोन कर भेजे गए मैसेज की पुष्टि की. तब कहीं फेसबुक खाताधारक रोमी सलूजा को इसकी जानकारी हुई और उन्होंने अपने मित्रों को फेसबुक एवं व्हाट्सएप पर किसी तरह से उनके झांसे में न आने का हिदायत देते हुए फेसबुक एकाउंट हैक होने की जानकारी दी. पैसे मांगने का यह मैसेज श्री सलूजा के फे सबुक एकाउंट से उनके मित्रों लवकुमार पटेल कनकेबा, राजेंद्र गुप्ता सिंघनपुर, नीतेश पाण्डेय रायपुर, हेमंत वैष्णव कनकेवा, श्रावण तम्बुली रायपुर, निखिल दुबे पिथौरा के फेसबुक में किया गया था. शंका होने के बाद जब उक्त एकाउंट नंबर की जाँच की गई तो वह एकाउंट नंबर बैंक आॅफ इण्डिया के खाताधारक आशा दवर, पता नारायण रबर फैक्टरी प्लॉट नं. 17 डी, सेक्शन सी, सन्वेर रोड इंदौर मध्यप्रदेश के नाम से पाया गया. शिकायत कर्ता द्वारा मामले की जांच कर इस तरह हैक कर ठगी को अंजाम देने वाले के ऊपर उचित कार्यवाही की मांग की गई है.

इस संबंध में थाना प्रभारी विवेक व्ही के से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि शिकायत मिली है, जिसकी जांच की जा रही है. मामले को सायबर क्राइम के पास भेजा जाएगा और रिपोर्ट आने के बाद नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी.

काका खबरीलाल

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. kakakhabarilaal@gmail.com

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!