मनहरण सोनवानी बसना- पूज्य पनिका समाज प्रखण्ड बसना के तत्वाधान मेआदसतकबीर प्राकट्य पर्वोत्सव प्रखण्ड बसना के ग्राम गढ़फुलझर मे दिनांक 3-4 जून 2017 मे आयोजन किया गया था।
उक्त कार्यक्रम में डा देवधर महंत पूर्व राष्टीय अध्यक्ष भारतीय मानिकपुरी समाज को पूज्य पनिका पंचन वंशमणी सम्मान से सम्मानित किया जाना था, परंतु शासकीय सेवा निर्वाचन ड्यूटी मे होने के कारण उपस्थित नहीं हो पाये थे।पूज्य पनिका समाज प्रांतीय महा सम्मेलन के विशिष्ट अतिथि श्री सम्पत अग्रवाल अध्यक्ष नगर पंचायत बसना ,श्री सदन तिवारी गुरूजी, सेवक दास दीवान प्रखण्ड पति पूज्य पनिका समाज बसना के कर कमलो डा देवधर महंत जी को पूज्य पनिका पंचन वंशमणी सम्मान से सम्मानित किया गया।
उक्त अवसर पर समाज के पदाधिकारी, पत्रकार मनहरण सोनवानी, संतोष वैष्णव के अलावा नगर के गणमान्य नागरिक मुख्य रूप से उपस्थित थे।
Leave a Reply