बलौदा:गाली गलौच किया है कहकर मारपीट
बलौदा( काकाखबरीलाल). आरक्षी केद्र में गणेश भोई ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह ग्राम बलौदा कलारपारा का निवासी है। कक्षा 09वीं तक पढा लिखा है। बबलू वस्त्रालय के पास लाईट डेकोरेशन का काम करता है कि दिनांक 13/07/2024 की रात्रि ग्राम बलौदा से बाराती के साथ लाईट डेकोरेशन लेकर ग्राम पझरापाली गया था साथ में काम करने वाले दोस्त रोशन यादव, करन यादव एवं अन्य बाराती लोग भी थे। बारात में गांव के आकाश दिवान एवं विवेक यादव के साथ नाचने के दौरान कहा सुनी हो गया था। बारात वापस आकर बबलु वस्त्र भंडार बलौदा में, स्वयं और दोनो साथी रोशन यादव करन यादव लाईट डेकोरेशन की सामान को खाली कर वहीं पर सोये थे कि करीबन सुबह 04:00 बजे आकाश दिवान एवं विवेक यादव आकर तू हम लोगों को पझरापाली में गाली गलौच किया है कहकर गंदी गंदी गाली गलौज कर हाथ मुक्का से दोनो मारपीट करने लगे। जिससे उनके हाथ में पहने कडा से सिर एवं नाक के पास चोट आया है। लडाई झगडा को रोशन यादव एवं करन यादव छुडाये एवं बीच बचाव किये हैं। पुलिस ने115(2)-BNS, 296-BNS, 3(5)-BNS के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है.