सरायपाली

सरायपाली:पाटसेन्द्री में न्योता भोज का आयोजन

 सरायपाली (काकाखबरीलाल) . दिनांक 13/07/2024 को शासकीय प्राथमिक/उच्च प्राथमिक एवं कृषक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पाटसेंद्री के सभी बच्चों को खेमराम पटेल जी सेवानिवृत्त क्राप्ट शिक्षक कृषक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पाटसेंद्री के द्वारा न्योता भोज दिया गया। न्योता भोज में फुलाव , खीर पूड़ी, मीठा दिया गया।जिसे बच्चों ने आनंद पूर्वक मज़ा लिया । इस कार्यक्रम में कृषक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पाटसेंद्री के प्राचार्य शाखीराम पटेल , पुष्पा नायक,सुशील सतपथी, सोमेश्वर प्रसाद नायक,सुनीता नायक,चेतन कुमार पटेल,जन्मजय पटेल लीलांबर पटेल, गुणसागर पटेल,रितेश पटेल ,सेतकुमार यादव, अनतराम पटेल , किशन लाल बाघ,वेदप्रकाश नायक, चंद्रभानु पटेल प्रधान पाठक ,राजेंद्र कुमार निर्मलकर, संदीप कुमार भोई , सविता पटेल ,नमीता पटेल शिक्षक समस्त स्टाफ शासकीय उच्च प्राथमिक शाला पाटसेंद्री चन्द्रशेखर पटेल प्रधान पाठक, अनुसूया पटेल, ममता पाणिग्राही सहायक शिक्षक समस्त स्टाफ शासकीय प्राथमिक शाला पाटसेंद्री उपस्थित थे। न्योता भोज देने वाले खेमराज पटेल जी को प्राचार्य मय स्टॉफ , प्रधान पाठक मय स्टॉफ दोनो उनके उज्वल भविष्य की कामना किया।

काका खबरीलाल

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. kakakhabarilaal@gmail.com

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!