राष्ट्रीय अध्यक्ष पिछड़ा वर्ग आयोग से छात्रावास की मांग
प्रदेश उपाध्यक्ष ओबीसी मोर्चा भाजपा राजेन्द्र नायक द्वारा 29 जून को अटल नगर नवा रायपुर सर्किट हाउस में हंसराज गंगाधर अहिर राष्ट्रीय अध्यक्ष पिछड़ा वर्ग आयोग नई दिल्ली से मुलाकात कर पिछड़े वर्ग के समुचित विकास के लिए उच्च शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए प्रत्येक जिले में पोस्ट मैट्रिक कन्या,बालक छात्रावास की मांग पत्र सौंपा गया, पिछड़े वर्ग के विद्यार्थियों को दी जाने वाली छात्रवृति अपर्याप्त है उसे बढ़ाने के लिए निवेदन किया गया पिछड़े वर्ग के युवा साथियों को 27% आरक्षण शासकीय सेवा में प्राप्त हो इस हेतु मांग पत्र सोपा गया
छत्तीसगढ़ शासन द्वारा घोषित पिछड़े वर्ग की सूची में लगभग 15 जातियों का समावेश केंद्रीय सूची में नहीं है उसे भी केंद्रीय सूची में शामिल करने हेतु मांग पत्र सोपा गया। अध्यक्ष ने सभी बिंदुओं पर गंभीरता पूर्वक विचार कर शासन को प्रस्ताव भेजते हुए प्रत्येक जिले में बालक एवं कन्या छात्रावास खोलने हेतु प्रस्ताव शासन को भेजने की सहमति दी इस अवसर पर उत्तम पटेल यादव समाज धमतरी के जिला अध्यक्ष बलरामपुर और अन्य जगहों से विभिन्न जातियों के प्रतिनिधिमंडल संपर्क कर अपनी मांग प्रस्तुत की है