सरायपाली: प्रेरणा उत्सव मनाया गया
सरायपाली। जवाहर नवोदय विद्यालय सरायपाली में भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय की स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के निर्देशानुसार प्रेरणा उत्सव मनाया गया। जिसमें कुल 66 विद्यार्थियों ने निबंध लेखन, कविता लेखन एवं पेंटिंग के माध्यम से अपनी प्रतिभा को व्यक्त किया। कार्यक्रम के संयोजक अनिल कुमार के द्वारा उक्त प्रेरणा उत्सव का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें से एक बालक एवं एक बालिका का चयन जिला स्तरीय प्रेरणा उत्सव के लिए किया जाएगा। 19 अप्रैल को आयोजित जिले स्तर से एक उत्कृष्ट बालक एवं एक उत्कृष्ट बालिका का चयन किया जाएगा जो बड़नगर मेहसाना गुजरात की यात्रा पर निकलकर मूल्य एवं अनुभव आधारित शिक्षा एवं नवाचार से लाभान्वित होंगे। प्राचार्य प्रशांत रहाटे एवं उप प्राचार्य लोकनाथ कैवर्त द्वारा प्रेरणा उत्सव में सम्मिलित सभी विद्यार्थियों को शुभकामनाएँ दी गई। इस अवसर पर बी.आर पटेल, वी.के. पटेल, संतोष कुमारी, अधिकल्प यदु, अमित सिंह, विनय पांण्डेय, श्रद्धा द्विवेदी एवं अवधेश विक्रम सिंह आदि उपस्थित थे।