जंगल सफारी की बाउंड्रीवाल की जाली व एंगल पर चोरों ने हाथ किया साफ
एशिया की सबसे बड़ी मानव निर्मित जंगल सफारी नवा रायपुर (अटल नगर) में अब चोरों ने धावा बोल दिया है। जानवरों और पेड़-पौधे को सुक्षित रखने के लिए सफारी के चारों तरफ लोहे के तार व एंगल का बाउंड्रीवाल किया गया है, जो धीरे-धीरे चोरी हो रहा है। बॉटनिकल गार्डन से जो रास्ता भेलवाडीह व पचेड़ा के तरफ जाता है, वहां लोहे के बाउंड्रीवाल करके घेराबंदी किया गया है, लेकिन पिछले 10-15 दिनों में बाउंड्रीवाल का 100 से 150 फीट तक दूरी का लोहे का घेरा गायब हो गया है।जबकि जंगल सफारी के चारों तरफ सीसीटीवी कैमरे के साथ सुबह शाम सुरक्षाकर्मी तैनात रहते है। इसके बाद भी इतना बड़ा चोरी समझ से परे है। जंगल सफारी में चोरी के मामले में डीएफओ रायपुर विश्वेश कुमार ने कहा कि इस मामले में जांच करने के बाद दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करेंगे।
नवा रायपुर (अटल नगर) के जंगल सफारी और मंदिर हसौद मार्ग पर डिवाइडर पर लगाए गए पेड़-पौधों को सुरक्षित रखने के लिए लोहे के फेंसिंग तार लगाए गए है। शासन प्रशासन की देखरेख के अभाव में ये टूटकर सड़क की ओर झुक गए है, जो आवाजाही करने वाले लोगों के लिए ख़तरा का सबब बन सकते हैं। इधर फेंसिंग तार को चोर काट-काटकर ले जा रहे हैं, लेकिन जिम्मेदारों का इस ओर ध्यान नहीं है। पेड़-पौधों को भी मवेशियों से खतरा मंडरा रहा है।
ग्रामीण एएसपी कीर्तन राठौर ने कहा, अभी तक किसी भी प्रकार से शिकायत नहीं आई है। थाना प्रभारी से इस मामले में चर्चा करेंगे।