सरायपाली:डंडा से मारपीट
सरायपाली( काकाखबरीलाल). आरक्षी केद्र में भागीरथी बढाई ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह ग्राम चट्टीगिरोला में रहता है । स्वयं व सगे चाचा परमेश्वर बढई जाति केंवट के साथ आपसी जमीन जायदाद बंटवारे का केस चल रहा है। दिनांक 19.06.2024 के दोपहर 02 बजे के आसपास चाचा परमेश्वर बढाई घर के पास आकर बोला कि मैं केश लड़ रहा हूं उसका आधा पैसा आप दोगे कहकर गंदी गंदी गाली गुफ्तार कर रहा था जिसको मना किया तो चाचा एवं उसका लडका कुमर बढाई दोनो आवेश में आकर चाचा परमेश्वर डंडा से पीठ को मारा एवं कुमर बढाई हाथ मुक्का से मारपीट किया है और जान से मारने की धमकी दिया है। घटना को मां इला बढाई व पत्नी संध्या बढाई देखे सुने बीच बचाव किये हैं। मारपीट से पीठ में व चेहरे में चोट लगा है दर्द हो रहा है। पुलिस ने 294-IPC, 323-IPC, 34-IPC, 506-IPC के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है.