सरायपाली: डंडे से पिटाई मामला दर्ज
सरायपाली (काकाखबरीलाल). आरक्षी केद्र में सुशीला ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह ग्राम मोखापुटका की निवासी है। खेती मजदुरी का काम करती है कि दिनांक 11/09/2023 के शाम को बेटी को छोडने घर से उसके ससुराल ग्राम माधोपाली गयी थी कि शाम करीबन 07.00 बजे बेटी के ससुराल पहुंची जहां दामाद विशाल दास शराब के नशे में था और तुम्हारी बेटी को नहीं रखुंगा कहकर अश्लील गालिया देते जान से मारने की धमकी देते बाल पकडकर हाथ मुक्का व डण्डा से मारपीट किया जिससे सिर में चोट आया और खुन बह रहा था मारपीट करने से सुशीला दास के सिर, आंख, हाथ, पैर में चोट लगी है घटना को उसके मौसी सास सुलोचना व बेटी नेहा दास देखे व बीच बचाव किये घटना के संबंध में डायल 112 को सूचना दिये मुझे डायल 112 के माध्यम से उपचार के लिये शासकीय अस्पताल सरायपाली ले गये थे जहां में उपचार के लिये भर्ती थी पुलिस ने 294-IPC, 323-IPC, 506-IPC के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है.