सरायपाली:चाकू दिखाकर नगदी रकम सहित बाईक ले उडे़ मामला दर्ज
सरायपाली (काकाखबरीलाल). आरक्षी केद्र में सोहन सिदार ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह साकिन डोंगरीपाली थाना सांकरा का निवासी है। दिनांक 19.06.24 को स्वंय और गांव के संतोष कुमार पटेल के साथ संतोष के ही मो0सा0 प्लेटिना क्रमांक CG 07 BH 4932 से काम से ग्राम बैदपाली जा रहे थे कि बैदपाली झिलमिला के ईंट भट्ठी के पास शाम करीबन 08 बजे तीन लड़के रास्ता रोक दिये जिसमें से एक ने चाकू दिखाकर धमकाते हुये तीनो मिलकर रोड किनारे ले गये दोनो चाकू रखने वालो के साथी दोनो ने जेब में रखे 2500 निकाल लिये चाकू पकडे लडका को पहचाना जिसका नाम अमित दीप निवासी झिलमिला है जो अपने साथीयो को अजित चौहान, बिट्टू राज नाम से बात कर रहा था। तीनो मिलकर नगदी रकम 2500 रू0 मो0सा0 कीमत 40000 लूट कर ले गए। चाकू के डर से विरोध नहीं कर पाये पुलिस ने 392-IPC के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है.