पिथौरा
पिथौरा: दवाई लेने गये युवक को अज्ञात वाहन ने मारी ठोकर यूवक की मौत
पिथौरा( काकाखबरीलाल). आरक्षी केद्र में सुकालू बरिहा ने पुलिस को बताया कि वह ग्राम बरडीपा में रहता है खेती किसानी का काम करता है दिनांक 19.06.24 को भाई सीताराम बरिहा ने छोटे भाई नानदाऊ के मोटर सायकल क्रमांक CG 06 GR 8824 में दवाई लेने ग्राम मेमराडीह गया था कि रात्रि करीब 09 बजे घर वापस आते समय मिनीचंद दास के घर पास ग्राम चिखली मार्ग में कोई अज्ञात वाहन का चालक द्वारा अपने वाहन को तेज एवं लापरवाहीपूर्वक चलाकर भाई सीताराम बरिहा के मोटर सायकल को पीछे से ठोकर मारकर एक्सीडेंट कर दिया जिससे भाई के सिर, सीना, बांये हाथ, बांये घुटना चोटे आई थी जिसे उपचार हेतु शासकीय अस्पताल पिथौरा लेकर आये थे डाक्टर साहब द्वारा भाई सीताराम बरिहा को चेक कर मृत घोषित कर दिया गया पुलिस ने304-A-IPC के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है.