सरायपाली : रथयात्रा मेला के दौरान आम आदमी को चाकू निकालकर डरा धमका रहे एक युवक गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक महासमुंद विवेक शुक्ला के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मेघा टेंबुलकर साहू एवं एसडीओपी सरायपाली श्री विकास पाटले के मार्गदर्शन में जिला महासमुंद के अपराध एवं अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के मुहिम के तारतम्य में जिले के समस्त थाना एवं चौकी प्रभारियों को जिले में होने वाले अपराधो पर अंकुश लगाने एवं त्वरित कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था इसी क्रम में थाना सरायपाली में दिनांक 09/07/2022 को सूचना मिला की रथयात्रा मेला में आने जाने वाले लोगों को महलपारा चौक सरायपाली के पास एक व्यक्ति अपने हाथ में नुकिला धारदार चाकू लेकर लहराते हुए आने जाने वाले लोगों को डरा धमका रहा है जिससे रथ यात्रा में व्यवधान उत्पन्न हो रहा है तथा आने जाने वाले आम लोगों में डर और भय का वातावरण निर्मित हो गया है कि सूचना मिलने पर घटनास्थल गए जहां एक व्यक्ति अपने हाथ में धारदार चाकू लेकर लोगों को डराते धमकाते चाकू लहराते रंगे हाथों पकड़ा गया आरोपी को पकड़कर नाम पता पूछे जिसने अपना नाम शिखर उर्फ प्रिंस उपाध्याय पिता धर्मेंद्र उपाध्याय उम्र 19 वर्ष साकिन महलपारा थाना सरायपाली का रहना बताया जिसके कब्जे से (1)बिना बटन वाले धारदार चाकू तथा (2)एक बटन वाला स्प्रिंग दार धारदार चाकू बरामद किए, आरोपी का कृत्य अपराध धारा 25 27 आर्म्स एक्ट के तहत पाया जाने से विधिवत गिरफ्तार किया गया मामला अजमानती होने पर ज्यूडिशियल रिमांड पर न्यायालय पेश किया जाता है। आरोपी का कृत्य धारा 25,27 आर्म्स एक्ट के तहत पाये जाने पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक आशीष वासनिक , सउनि तिलक सिंह ठाकुर, आर. योगेंद्र दुबे,कमल जांगड़े,योगेंद्र बंजारे,मानवेन्द्र ढीढी व थाना स्टाफ का विशेष योगदान रहा।