सांकरा: खेत में क्यों बोआई किए हो कहने पर पिटाई
सांकरा (काकाखबरीलाल). आरक्षी केद्र में जामबाई डडसेना ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह ग्राम अंसुला की रहने वाली है । गृहणी का काम करती है । दो लडके बडे का नाम साहेबलाल डडसेना एवं छोटे का नाम जगमोहन डडसेना है जो अलग-अलग रहते है अपने पति मालिक राम डडसेना के साथ अलग रहती है । अलग अलग कमाते खाते है । बंटवारे का जमीन को गौचरण साहू को अधिया कमाने के लिए देती है। जो इस साल बडे लडके साहेबलाल का लडका पन्नालाल डडसेना ने दिनांक 14.06.2024 को बंटवारे के खेत को ट्रेक्टर से जोत कर धान बोआई कर दिया है । जिसको गांव के श्रीमुख मिर्धा ने देखा और आकर बताया पन्ना लाल को पुछी कि क्यो मेरे खेत को जोत कर बोआई कर दिया हो इतने में पन्ना लाल डडसेना ने अशलील गंदी गंदी गाली गलौच कर हाथ मुक्के से मारपीट कर धक्का मारकर गिरा दिया एवं जान से मारने की धमकी दे रहा था मारपीट को गावं के परक्षित नेताम, श्रीमुख मिर्धा देखे व सुने है एवं बीच बचाव किए पुलिस ने 294-IPC, 323-IPC, 506-IPC के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है.