सांकरा
सांकरा :लोहे के छड से हमला मामला दर्ज
साकरा (काकाखबरीलाल). आरक्षी केंद्र में ईतवारू रात्रे ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह ग्राम नवागांव टुकडा का निवासी है केसरीपुर वन समिति में चौकीदार का काम करता है दिनांक 04.07.2023 के दोपहर करीब 1.30 बजे काम करके घर वापस आ रहा था घर के पास पहुंचा था कि पुरानी जमीन विवाद की बात को लेकर मोहल्ले के सोमनाथ, कमल, उकिया बाई तीनों एक राय होकर अश्लील गाली गुप्तार कर जान से मारने की धमकी देकर सोमनाथ, कमल ने हाथ मुक्का से मारपीट किये है तथा उकिया बाई ने हाथ में रखे लोहे के छड से बांये आंख के नीचे मारने से चोट आकर खून निकल रहा था घटना को पत्नि सावित्री बाई देखी है व बीच बचाव किया है पुलिस ने 294-IPC, 323-IPC, 34-IPC, 506-IPC के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है.