सांकरा: छात्रावास में चोरों ने बोला धावा
सांकरा( काकाखबरीलाल). आरक्षी केद्र में अश्मिता प्रधान ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह ग्राम परसकोल थाना बसना हाल मुकाम सावित्रीपुर थाना सांकरा जिला महासमुंद की रहने वाली है । स्नाकोत्तर तक पढाई कि है । ग्राम सावित्रीपुर में आदिवासी कन्या छात्रावास में वर्ष 2016 से अधीक्षिका के पद पर पदस्थ है । शासकीय अवकास होने से छात्रावास बंद है । कार्यालय समय में खोला जाता है दिनांक 27.05.2024 को मै शाम 06.00 बजे छात्रावास में ताला लगाकर अपने निवास चली गई थी उस दिन छात्रावास में कोई कर्मचारी नही था दिनांक 28.05.2024 को जब कार्यालीन समय में पहूंची तो देखी छात्रावास का मेनगेट का ताला व कम्पयूटर रुम का ताला टुटा हुआ था कम्पयूटर कक्ष में रखे दो नग कम्पयूटर सेट व एक नग सीसीटीव्ही डीवीआर किमती 30000 रुपये को कोई अज्ञात चोर छात्रावास में घुसकर चोरी कर ले गया है । पुलिस ने380-IPC, 457-IPC के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है.