बसना

बसना : घर के दरवाजे का ताला तोड़कर ले उडे़ कीमती जेवरात

बसना (काकाखबरीलाल).  आरक्षी केद्र में श्रीकांत साहू  ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह   ग्राम वार्ड नं0 16 सोनी कालोनी खेमडा थाना बसना जिला महासमुन्द छ0ग0 का निवासी है।  पी0एच0सी0 भंवरपुर में आर0एम0ए0 के पद पर पदस्थ है। दिनांक 22.05.2024 के सुबह करीबन 11 बजे  अपने घर में ताला लगाकर ड्यूटी के लिए भंवरपुर चला गया था घर के अन्य सदस्य ग्राम झगरेनडीह  रिश्तेदार के घर गये हुए थे शाम करीबन 06 बजे घर वापस आया व बाहर  स्टील गेल के दरवाजा को खोलकर अंदर गया तो देखा कि घर का मुख्य दरवाजा का कुण्डी टूटा हुआ था ताला जमीन पर पडा था।

तब  अंदर जाकर देखा तो घर के बेडरूम का आलमारी का लाक टूटा हुआ था आलमारी के अंदर रखा सामान बिखरा हुआ था। तब  आलमारी को चेक किया तो आलमारी के अंदर रखे 01. 01 नग सोने का रानी हार कीमती करीबन 2,74,000/-रूपये, 02. 01 नग सोने का हार(नार्मल) कीमती करीबन 1,30,000/-रूपये, 03. 03 जोडी सोने का कान का टाप्स कीमती करीबन 40,000/-रूपये, 04.  03 जोडी चांदी का पायल कीमती करीबन 14,000/- रूपये, 05. 05 नग सोने का लाकेट कीमती करीबन 30,000/-रूपये तथा चांदी का कटोरी व चम्मच कीमती करीबन 2,000/-रूपये कुल 4,90,000/- रूपये पुरानी इस्तेमाली नही था कोई अज्ञात चोर घर के दरवाजे का कुण्डी तोडकर चोरी कर लिया था।  पुलिस ने 380-IPC, 454-IPC के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है.

काका खबरीलाल

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. kakakhabarilaal@gmail.com

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!