सरायपाली
सरायपाली:अमृतधारा पेयजल सेवा का शुभारंभ
सरायपाली। मारवाड़ी युवा मंच जागृति शाखा सरायपाली के द्वारा अमृत धारा के तहत पटेरापली में पेयजल सेवा शुरू किया गया है। जो गर्मी में लोगो को ठंडे पानी उपलब्ध होंगे। उक्त कार्य के शुभारंभ अवसर पर मंडल सहायक मंत्री रश्मि अग्रवाल, प्रिया अग्रवाल, अमृतधारा संयोजक नीलम अग्रवाल, रूपल अग्रवाल, सपना अग्रवाल, अंजली अग्रवाल, सानिया अग्रवाल आदि उपस्थित थे।