जिले में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़
छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में सेक्स रैकेट (SEX RACKET) का भंडाफोड़ हुआ है. किराए के मकान में जिस्मफरोशी का धंधा धड़ल्ले से चल रहा था. पुलिस ने संचालित सेक्स रैकेट के अड्डे पर छापेमारी कर सेक्स रैकेट का खुलासा किया है. इस छापेमार कार्रवाई में पुलिस ने दलाल समेत 16 युवक और युवतियां को पकड़ा है. जिसमें 5 महिलाएं शामिल हैं. यह मामला सकरी थाना क्षेत्र का है.जानकारी के अनुसार, पुलिस ने सकरी क्षेत्र के साई विहार अपार्टमेंट अमेरी में किराए के मकान में रूखसार अहमद उर्फ जावेद, नाजिर अंसारी और मधुमाला सिंह बर्मन सेक्स रैकेट का संचालन कर रहे थे. वे अपार्टमेंट के फ्लैट नंबर 11 और 13 को किराये में लेकर देह व्यापार चलाया रहे थे. इसमें दूसरे राज्यों से युवतियों को लाकर अनैतिक देह व्यापार का धंधा कराया जा रहा था. मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस की टीम ने मकान में दबिश दी. इस दौरान पुलिस ने 5 महिलाओं सहित कुल 16 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि पैकेज में बाहर से युवतियां आई थी. दलाल ग्राहकों को लड़कियां सप्लाई करता था. पुलिस जांच के बाद मामले का खुलासा करेगी.
सेक्स रैकेट में पकड़े गए आरोपियों के नाम
रूखसार अहमद निवासी गोकुल पार्क कालोनी घुरू सकरी थाना, बिलासपुर
नाजिर अंसारी निवासी 2 फ्लोर सांई विहार अपार्टमेंट अमेरी सकरी थाना, जिला बिलासपुर
चंदन कुमार सोनी निवासी सरजू बगीचा मसानगंज सिविल लाइन थाना, जिला बिलासपुर
अजय कुमार चेकल निवासी बगीचा पारा अमेरी सकरी थाना, जिला बिलासपुर
गौरव चौबे निवासी सांई विहार अपार्टमेंट अमेरी सकरी थाना, जिला बिलासपुर
दिनेश चंद्रा निवासी मुड़ापार बिलासपुर
तामेश्वर चंद्रा निवासी 159 जमनी पाली साडा दर्री थाना, जिला कोरबा
विकास अग्रवाल निवासी 146 सरदार पटेल नगर दर्री थाना, जिला कोरबा
सतीश गौतम निवासी साडा कालोनी एम आई जी 02 जमनी पाली थाना दरीं, जिला कोरबा
अफजल हुसैन निवासी शिवम विहार कालोनी सरकंडा थाना, बिलासपुर
दीपक ठाकुर निवासी 05 पांचली विहार राजकिशोर नगर सरकंडा, बिलासपुर
मधुबाला बर्मन निवासी लाटा थाना जरहागांव जिला मुंगेली
रेखा कुर्रे निवासी पलानसरी कबीरधाम
लक्ष्मी चंद्रा निवासी 21 सांई विहार अपार्टमेंट अमेरी सकरी थाना जिला, बिलासपुर
गीता शर्मा निवासी सुचित्रा विहार कालोनी मंगला सिविल लाइन थाना जिला, बिलासपुर
शांता गंधर्व निवासी आसमा कालोनी सकरी थाना, बिलासपुर