छत्तीसगढ़
आकाशीय बिजली गिरने से किसान की मौत
जिले में आकाशीय बिजली (Lightning) गिरने से एक किसान बुरी तरह से झुलस गया. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है. वहीं घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मर्ग कायम कर जांच में जुट गई है. यह घटना मल्हार चौकी के ग्राम विद्याडीह की है.बताया जा रहा है कि किसान चिंताराम कुरें ने घर के पास खेत में रबी फसल लगाया है, फसल को मवेशियों से बचाने वे रोज खेत की रखवाली करता था. रोज की तरह आज वह सुबह करीब 9 बजे खेत में बने मचान में बैठकर रखवाली कर रहा था, तभी अचानक मौसम बदलने से तेज आंधी तूफान चलने के साथ आकाशीय बिजली गिरी, इस दौरान किसान चिंताराम बिजली की चपेट में आने से उसकी जान चली गई. मृतक के बेटे ललित कुमार कुर्रे ने मल्हार चौकी पहुंचकर पुलिस को घटना की सूचना दी.