महासमुंद : शिक्षा गुणवत्ता में सुधार के लिए अफसर करेंगे सहयोग
गुणवत्ता शिक्षा आधुनिक समाज की मांग है। कोई भी क्षेत्र हो गुणवत्ता की मांग हर जगह होती है। गुणवत्ता शिक्षा से आशय शिक्षा मंे गुणों का विकास करना या गुणों का समावेश करना है। जिससे छात्र-छात्राओं को शिक्षा का उद्देश्य भलीभाँति प्राप्त हो सके। महासमुंद जिला में शिक्षा गुणवत्ता में सुधार के लिए आला अफसर कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत और वनमण्डलाधिकारी से लेकर राजपत्रित अधिकारी तक समय-समय पर अपने विषय से संबंधित बच्चों की गुणवत्ता सुधार में सहयोग करेंगे।
कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने अध्यापन हेतु अधिकारियों के नाम विकासखण्डों और विद्यालयों के नाम शिक्षा गुणवत्ता में सुधार हेतु आदेश जारी किए है। शिक्षा गुणवत्ता लाने के लिए जरूरी है कि शिक्षा के उद्देश्यों को निर्माण, भौतिक, सामाजिक, आर्थिक, सांस्कृतिक और पर्यावरण के आधार पर की जाए। सीखने के लिए वातावरण भी जरूरी है। शिक्षा व्यक्तियों को समाज में एक साथ रहना और सहयोग करना सिखाती है।