काका खबरीलाल रायपुर, 25 दिसम्बर 2017
कृषि मंत्री श्री बृजमोहन अग्रवाल ने पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म दिन पर आज यहां अपने शंकर नगर स्थित निवास में समाजसेवी संस्था राष्ट्रीय दिशा मंच की ओर से नूतन हायर स्कूल टिकरापारा के अंतर्गत संचालित प्रायमरी स्कूल के 131 बच्चों को स्वेटर और पाठ्य सामग्री वितरित की। श्री अग्रवाल ने इस अवसर पर राष्ट्रीय दिशा मंच द्वारा राजधानी रायपुर के टिकरापारा क्षेत्र में स्थानीय निवासियों के बच्चों की सुविधा के लिए स्कूल संचालित करने के कार्य की सराहना की। श्री अग्रवाल ने कहा कि मूलरूप से टिकरापारा क्षेत्र मध्यम श्रेणी के परिवारों का निवास स्थल है। इस क्षेत्र के गरीब परिवारों के बच्चों के शैक्षणिक विकास के लिए राष्ट्रीय दिशा मंच की ओर से प्रशंसनीय कार्य किया जा रहा है। इसके लिए इस संस्था के सभी सदस्य बधाई के पात्र हैं। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ श्रम कल्याण मण्डल के उपाध्यक्ष श्री सुभाष तिवारी, रायपुर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष श्री रमेश ठाकुर, रायपुर नगर निगम के पूर्व महापौर श्री सुनील सोनी, राष्ट्रीय दिशामंच के श्री किरोड़ी अग्रवाल, श्री प्रताप पारख, श्री आदित्य चांडक, श्री मनोज कोसरिया, श्री सावंत, श्री गणेश मेहर भी उपस्थित थे।