सरायपाली
सरायपाली:एलईडी टीवी विजेता बने हरिहर
सरायपाली( काकाखबरीलाल).भरतलाल कपड़ा दुकान में चल रहे बंपर इनाम में 27वां दिन एलईडी टीवी विजेता बने हरिहर नेपाक बैतारी 9131897028 प्राप्त इनाम को तत्काल में विजेता को प्रदान किया गया,500 रुपए की ख़रीदी मात्र पर कूपन प्राप्त कर कोई भी बंपर इनाम एवं 10 लकी ड्रा इनाम प्राप्त कर सकता है ड्रा प्रतिदिन सुबह 11 बजे निकला जाता है आज के लकी 10 विजेता है गजानंद सेठ बाराडोली,बागेश्वर साहु सरायपाली, हितेश,हरिहर नेपाक बैतारी,डोलामणी पटेल चनाट,ललित देवलभांठा,शिव पटेल कान्दाडोंगर,जोशी पटेल रिमझी, संतलाल परसदा,पुकसिंग संतपाली है हर बार कुछ नया जींस, शर्त, टी शर्ट साड़ी, सूट, उड़िया कपड़ा कपटा बच्चो के लिये नये डिजयनों में फ़ेंसी ड्रेस शूटिंग शर्टिंग की विशाल रेंज के साथ भरतलाल कपड़ा दुकान सराईपाली