सांकरा
सांकरा: मोटर साइकिल चालक की मौत
सांकरा ( काकाखबरीलाल).थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच-53 रोड से लगा बिजयपुर रोड के पास अज्ञात ट्रेक्टर चालक ने बाइक को ठोकर मार दी। जिससे बाइक चालक को गंभीर चोटें आने से उसकी मौत हो गई। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 22 मार्च को उक्त घटना स्थल पर अज्ञात ट्रेक्टर चालक ने बाइक क्र. सीजी 06, जीएक्स 3967 को ठोकर मार दी। इससे बाइक चालक को गंभीर चोट आने से बाइक चालक परसराम दीवान पिता स्व. हीराधर दीवान 35 वर्ष ग्राम तुपकबोरा थाना बागबाहरा निवासी की मौत हो गई। सउनि राजेंद्र प्रसाद भोई की सूचना पर अज्ञात ट्रेक्टर चालक के खिलाफ भादवि की धारा 279, 337, 304 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है।