सरायपाली
सरायपाली:स्पोर्टस शू दिया गया
सरायपाली (काकाखबरीलाल).शासकीय हाईस्कूल रोहिना में कराटे प्रशिक्षक के रूप में पदस्थ सरोजनी खटकर जो कि विगत माह विशाखापत्तनम में आयोजित अंतरराष्ट्रीय कराटे चेम्पियनशिप प्रतिस्पर्धा में गोल्ड मेडल जीत कर क्षेत्र का मान व गौरव बढ़ाया था । उनके इस उपलब्धि पर विद्यालय में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया था । इस समारोह में स्कूल में ही पदस्थ प्रध्यापक कमलेश साहू द्वारा स्पोर्टस शू प्रदान किये जाने की घोषणा की थी ।
रोहिना स्कूल में प्रभारी प्राचार्य अजय कुमार जायसवाल, व्याख्याता कमलेश साहू,क्रांतिकुमार साहू,शिक्षक- अनिल पटेल,सूरज पटेल,लिपिक- सियाराम साहू एवं लीला पटेल के उपस्थिति में गोल्ड मेडलिस्ट सरोजनी खटकर को स्पोर्ट्स शू प्रदान किया गया ।स्पोर्ट्स शू प्रदान किये जाने पर सरोजनी ने सभी का आभार व्यक्त किया ।