सांकरा
सांकरा:हाथ मुक्का से मारपीट
सांकरा( काकाखबरीलाल). आरक्षी केद्र में सदानंद पाव ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह ग्राम भोकलुडीह का निवासी है । खेती मजदुरी का काम करता है । ग्राम पंचायत भोकलुडीह में साँप नाला में रोजगार गारंटी के तहत काम किया था जिसे नपाने के लिए साँप नाला गया था साँप नाला स्थित झाला में बैठा था उसी समय गांव का अग्नि कुमार पाव तालाब के नीचे तरफ से आया पास आकर पुरानी रंजिस को लेकर गंदी गंदी गाली गलौच करने लगा मना किया तो हाथ मुक्का से मुंह में मारपीट किया जिससे दोनो आँख में चोट आया एवं जान से मार देने की धमकी दे रहा था । घटना को गांव का रमेश रावत एवं अन्य लोग देखे व सुने है । डर व भय के कारण भाग कर अपने घर आया अपने पिताजी मितई पाव को घटना के बारे में बताया पुलिस ने 294-IPC, 323-IPC, 506-IPC के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है.