सरायपाली: केदुवा में न्योता भोज का आयोजन रखा गया
सरायपाली (काकाखबरीलाल).दिनांक 12.03.2024 दिन मंगलवार को प्रधानमंत्री पोषण शक्ति योजना अंतर्गत ग्राम केदुवाँ के ग्रामीण राजेंद्र पटेल , कमलेश साहू, ललित राणा एवं रघुबीर राणा द्वारा शासकीय प्राथमिक तथा उच्च प्राथमिक शाला केदुवाँ में न्योता भोज का आयोजन किया गया। जिसमें उनके द्वारा पोषण आहार के रूप में सभी विद्यार्थियों एवं शिक्षकों सहित शाला परिवार को पूर्ण भोजन एवं खीर, बड़ा का वितरण किया गया। इस अवसर पर संकुल समन्वयक घनश्याम दास, उच्च प्राथमिक शाला के प्रधान पाठक रेखा पांडेय, शिक्षक ख़ुशीराम दास , मोतीलाल पटेल , घनश्याम पटेल , हेमंत चौधरी , राजेश पटेल, शमशाद ख़ान तथा प्राथमिक शाला के प्रधान पाठक आशाराम पटेल एवं सहायक शिक्षक शौभागिनी बरिहा , अनीता चौहान , जानकी पटेल उपस्थित रहे ।
न्योता भोज से बच्चे बहुत ख़ुश नज़र आए । इस भोज से गाँव वाले बच्चों से जुड़ रहे हैं और साथ ही साथ बच्चों को स्वादिष्ट और पौष्टिक भोजन मिल रहा है ।