सरायपाली:शिव दर्शन झांकी का आयोजन
सरायपाली (काकाखबरीलाल).प्रजापिता ब्रह्माकुमारी
ईश्वरीय विश्वविद्यालय सरायपाली
के द्वारा महाशिवरात्रि के पावन पर्व
पर जैन विहार कॉलोनी स्थित संस्था
में ही द्वादश ज्योर्तिलिंगम शिव दर्शन
झांकी कार्यक्रम का आयोजन किया
गया है। संस्था से प्राप्त जानकारी
अनुसार यह झांकी 6 मार्च से 9 मार्च
तक चलेगी, जिसमें प्रातः 7:00 बजे
से रात्रि 9:00 बजे तक विश्व
विख्यात धरती से प्रकट हुए भगवान
– शिव के ज्योर्तिलिंगम का एक ही
स्थान पर दर्शन प्राप्त कर सकते हैं।
– झांकी का उद्घाटन 6 मार्च को शाम
5:00 बजे सरायपाली विधायक
– श्रीमती चातुरी नंद के द्वारा किया
– जाएगा। साथ ही 8 मार्च को
– अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस एवं
महाशिवरात्रि महोत्सव का कार्यक्रम
संध्या 4:00 बजे आयोजित किया
गया है, जिसमें क्षेत्र की सभी माताओं,
– बहनों, भाइयों को विशेष रूप से
– पहुंच कर कार्यक्रम का लाभ उठाने
की अपील की गई है।