सामूदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में जीवनदीप कार्यकारिणी समिति की बैठक व पौधरोपण कार्यक्रम किया गया आयोजित
सरायपाली (काकाखबरीलाल). सरायपाली विधानसभा के विधायक एवं छत्तीसगढ़ अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष किस्मत लाल नंद की अध्यक्षता में जीवनदीप की कार्यकारिणी समिति की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में विशेष रुप से एस.डी.एम. कुणाल दुदावत एवं नगर पालिका अध्यक्ष अमृत पटेल की मौजूदगी में मुख्य रूप से बिंदुवार विषयों पर चर्चा की गई जिसमें-
1/वित्तीय वर्ष 2020- 21 के लिए आय एवं व्यय के लिए जानकारी।
2/ पुराने तथा नए अस्पताल परिसर में अतिक्रमण के संबंध में,
3/पुराने अस्पताल परिसर के बाहरी भाग(रोड साइड बाउंड्री) मैं कांप्लेक्स निर्माण के संबंध में,
4/स्वास्थ्य मंत्री द्वारा सीएचसी का चयन किए जाने तथा पीडब्ल्यूडी द्वारा प्राक्कलन देने के संबंध में,
5/कोरोना टेस्ट कॉर्नर बनाये जाने के संबंध में,
6/आवासीय परिसर में बिजली व्यवस्था हेतु पोल के संबंध में,
7/पोस्टमार्टम कक्ष हेतु पीडब्ल्यूडी/आरईएस द्वारा प्राक्कलन प्रस्तुत करने के संबंध में,
8/सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सराईपाली हेतु आवंटित भूमि का सीमांकन करने हेतु पीडब्ल्यूडी से नक्शा खसरा लेने के संबंध में,
9/एनआरसी हेतु रसोईया की भर्ती के संबंध में,
10/आयुष्मान योजना में कार्यरत कर्मचारियों को मासिक इंसेंटिव दिए जाने बाबत,
11/अस्पताल में (गर्मी में) पानी की कमी को देखते हुए नए बोर खनन के संबंध में,
12/अस्पताल परिसर में मरीज /कर्मचारियों हेतु वाहन स्टैंड (शेड) के संबंध में,
13/लैब में प्लाईवुड डेस्क निर्माण करने के संबंध में,
14/वृक्षारोपण किए जाने के संबंध में,
इस प्रकार अध्यक्ष महोदय के अनुमति द्वारा अन्य विषयों पर भी चर्चा किए गए। विधायक किस्मत लाल नंद ने बिन्दुवार एजेण्डे पर चर्चा करते हुए अस्पताल में गार्डन निर्माण हेतु बैठक में परामर्श भी दिये हैं। उन्होंने अस्पताल के सबमर्सिबल पम्प की मरम्मत हेतु ईई. पीएचई को निर्देशित किया है। विधायक ने कहा कि अस्पताल के डाॅक्टर एवं अन्य कर्मचारी अपने कार्यो में चुस्ती लाये तथा आपसी समन्वय के साथ अस्पताल की सेवाओं को और बेहतर बनाने की दिशा में कार्य करें।
जीवनदीप समिति से चर्चा कर विधायक किस्मत लाल नंद नेअस्पताल में सिक्युरिटी गार्ड की नियुक्ति, सफाई कर्मचारी की सेवा एवं ब्लड बैंक के बारे में आवश्यक निर्देश बी. एम.ओ.डाॅ. अमृतलाल रोहलेडर को दिये हैं। उन्होंने अधिकारियों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र निर्माण के लंबित कार्यो को जल्द पूर्ण करने हेतु कहा है। इस बैठक के दौरान विधायक किस्मत लाल नंद, एस. डी.एम. कुणाल दुदावत एवं नगर पालिका अध्यक्ष अमृत पटेल द्वारा अस्पताल में वृक्षारोपण भी किया गया। इस अवसर पर सरायपाली एस.डी.ओ.पी. विकास कुमार पाटले, सरायपाली नगर पालिका सी.एम.ओ. खीरसागर नायक,विधायक के सहयोगी जयंत चौधरी, बलराम भोई, अस्पताल के अधिकारी,कर्मचारी एवं जनप्रतिनिधि व कांग्रेसी कार्यकर्ता भी उपस्थित थे।