सरायपाली
सरायपाली: अंचल के समाजसेवी रणवीर डॉ खूबचंद बघेल समाजवीर अवार्ड से सम्मानित
सरायपाली ( काकाखबरीलाल). अचल के समाजसेवी रणवीर मेश्राम को शैक्षणिक, साहित्यिक, सांस्कृतिक व समाज सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट एवं प्रभावोत्पादक कार्य करने के लिए भारतीय दलित साहित्य अकादमी की प्रांतीय पुरस्कार चयन समिति के द्वारा भारतीय दलित साहित्य अकादमी छत्तीसगढ़ का डॉ खूबचंद बघेल समाजवीर अवार्ड 2024 से सम्मानित किया गया है। श्री मेश्राम को यह सम्मान 25 फरवरी को धमतरी में संत कवि एवं गुरु रविदास जयंती के अवसर पर प्रदान किया गया।